न्यूज़ हिमाचल24
सुजानपुर के अंतर्गत आती पंचायत जंगल में मौजूद पब्लिक मॉडल हाई स्कूल ने एक बार फिर से अपना परचम लहराया है ।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वी के परिणाम में स्कूल ने अपना परचम लहराया जहाँ स्कूल के मेधावी छात्र- छात्राओ ने अच्छे अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया वही दूसरी तरफ स्कूल का परिणाम भी पूरा शत प्रतिशत रहा।
स्कूल के छात्र-छात्राओं में पलक 96 प्रतिशत,सुनिधि 94 प्रतिशत,सिया 94 प्रतिशत,अतुल 93 प्रतिशत,अंशुल89 प्रतिशत,रिया 89 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल ओर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।
इस मौके पर स्कूल के मुख्य अध्यापक त्रिलोक चंद, प्रबंधक अर्चना कुमारी ने बच्चों के माता-पिता को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए माँ सरस्वती से प्रार्थना की।
