विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
नगर परिषद सुजानपुर में अध्यक्ष पद पर कब्जा करने के बाद भाजपा समर्थित पार्षदों ने शहर में विकास कार्यों को लेकर के एक बैठक की जिसमें कि जहां शहर में लंबित पड़े विकास कार्य को पूरा करने को लेकर रणनीति तैयार की गई सुजानपुर में विद्युत उप मंडल खोलने पर मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री का भी आभार जताया
भाजपा पदाधिकारियों के अलावा भाजपा पार्षदों ने हिस्सा लिया जिसमें की भाजपा के मंडल महामंत्री अंकुश गुप्ता नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी उपाध्यक्ष पवन कुमार पार्षद नीता सुडियाल, शकुंतला देवी, सविता महाजन, लता ठाकुर मीडिया प्रभारी राजेश गुप्ता, प्रवक्ता सुधीर भटनागर ,सचिव प्रकाश सुडियाल रिंकू कुमार आदि ने भाग लिया
बैठक मे मोहल्ला सभा बनाने का निर्णय किया गया जिसमें की अध्यक्ष उपाध्यक्ष व संबंधित वार्ड पार्षद लोगों की घर द्वार समस्या सुनेंगे तथा प्रत्येक सोमवार व वीरवार को प्रातः 10:00 से 12:00 तक नगर परिषद कार्यालय में लोगों की शिकायतों का निवारण करेंगे
साथ ही बैठक में सुजानपुर में जल शक्ति विभाग तथा विद्युत विभाग के डिवीजन सबडिवीजन खोलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का आभार जताते हुए कहा कि सुजानपुर में विकास कार्यों को बढ़ावा मिला है तथा भाजपा सरकार जनहित में कार्य कर रही है
