न्यूज़ हिमाचल24
सुजानपुर के अंतर्गत आती पंचायत जंदरु के साथ लगती बनालग नामक जगह पर ज्ञान की अमृतधारा वह रही है ज्ञान की अमृत धारा 27 जून से 3 जुलाई तक बहेगी।
आचार्य लखनपाल शर्मा उर्फ रिंकू शर्मा भगवान की अमृतमयी श्रीमद्भागवत कथा का लोगो को रसपान करा रहे हैं ।
आचार्य लखनपाल शर्मा भक्तो को भगवान के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे ओर भगवान की महिमा का वर्णन लोगो को सुना रहे हैं ।
आपको बता दे कि श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन जय दुर्गा शिव मंदिर बनालाग के प्रांगण में कमेटी ओर गांववासियों के सहयोग से किया जा रहा है ओर इतना ही नही इस अमृतमयी कथा का आयोजन बीते 6 वर्षो से गांववासियों ओर कमेटी द्वारा किया जा रहा है ।
3 जुलाई तक चलने वाली इस कथा के विश्राम के बाद सभी भक्तों को कमेटी ओर गांववासियों द्वारा भंडारे का आयोजन रखा गया है जिसमे सभी भक्तजन सादर आंमत्रित है।
