विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
नगर परिषद सुजानपुर में अध्यक्ष पद को लेकर के वार्ड नंबर 6 की भाजपा समर्थित सुनीता देवी को चुन लिया गया कांग्रेस समर्थित पूर्व अध्यक्ष बीना देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान खाली हुए इस पद पर हुए शनिवार मतदान में जहां सुनीता को 5 मत मिले वहीं कांग्रेस समर्थक की ओर से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में उतरी वीना धीमान को चार मत मिले
तहसीलदार रवि कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भाजपा समर्थित वार्ड 6 की सुनीता देवी का अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया गया जिसमें सुनीता देवी का वार्ड नंबर दो कि शकुंतला देवी ने अनुमोदन किया जबकि वार्ड नंबर 7 के उपाध्यक्ष पवन कुमार ने समर्थन किया
कांग्रेस की ओर से पुनः वीना धीमान चुनाव में उतरी जिसका वार्ड 3 के दीप कुमार ने अनुमोदन किया जबकि वार्ड नंबर 9 के मनीष गुप्ता ने समर्थन किया
जिस पर हुए मतदान के दौरान भाजपा की सुनीता देवी के पक्ष में 5 मत पड़े जबकि 4 मत वीना धीमान को पडे एक मत से सुनीता देवी विजय हुई इस मौके पर तहसीलदार रवि कुमार कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार भी मौजूद रहे रवि कुमार ने बताया कि एकमत से सुनीता देवी ने जीत दर्ज की जिस पर उन्हें अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया है
