न्यूज़ हिमाचल24
सुजानपुर के अंतर्गत आती पंचायत जंदरु के साथ लगती पंचायत बनालग में बीते 7दिनों से चली आ रही भगवत कथा का विश्राम हो गया जिसमें 7 दिनों तक चली प्रभु महिमा का कथावाचक लखनपाल द्वारा भक्तो को भगवान की महिमा के बारे मे बताया गया ओर उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
बीते सात दिनों में कथावाचक द्वारा भगवान को क्यो अवतार लेने पड़े ओर किस तरह से उन्होंने दुष्टों का नाश करने के लिए लीला रची इन सबका विस्तार से वर्णन किया गया।
उन्होंने भक्तो को यह भी बताया कि हमेसा सच्चाई की राह पर चलना चाहिए क्योंकि झूठ कितना भी बड़ा बलबान क्यो न हो अंत मे जीत सच्चाई की ही होती है।
पूर्ण आहुति के साथ कथा को विश्राम दिया गया उसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया जिसका आयोजन सेवानिवृत्त प्रधानचार्य तुलसी राम डोगरा द्वारा सभी गांववासियों के लिए किया गया।
