न्यूज़ हिमाचल24
सुजानपुर के अंतर्गत आती पंचायत बगेहडा़ के युवाओ ने एक नई पहल की शुरूआत की है जिसका मुख्य उद्देश्य घायल और बीमार अवस्था मे पाए जाने वालों जानवरों का इलाज करना है।
उनका कहना है कि इंसान को जब चोट लगती है तो वो खुद अपना इलाज करा सकता है लेकिन दर्द तो चोट लगने पर जानवरों को भी होता है लेकिन उनका दर्द समझने वाला भी कोई तो होना चाहिए।
युवाओं में राहुल,सुभम,सौरभ आदि का कहना है कि जिस किसी को भी किसी भी हालत में कहीं भी जानवर दिखे तो तुरंत 9418377867,8219819695 इन नम्बरों पर संपर्क करें जिससे उस जानवर को समय पर इलाज मिल सके और उसकी सहायता की जा सके।
युवाओं का कहना है कि अभी पिछले दिन उन्हें फोन पर बताया गया कि एक बैल जो पूरी तरह से पैर से जख्मी हो गया था घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ था जिसे प्रशासन और गौशाला खैरी के सदस्यों की मदद से उसका इलाज कराकर गौशाला खेरी में छोड़ दिया गया।
