विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
ठाकुर जगदेव चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा में प्रवेश प्रक्रिया हेतु प्रथम वर्ष के लिए कॉलेज में आवेदन करने की तिथि 25 जुलाई 2022 शाम 5:00 बजे तक बढ़ गई है इससे पूर्व 20 जुलाई तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई थी महाविद्यालय में दाखिला लेने हेतु इच्छुक विद्यार्थी 30 जुलाई तक अपने आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं
ठाकुर जगदेव चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय सुजानपुरा में 26 जुलाई तक कला संकाय प्रथम वर्ष में 160 विज्ञान संकाय में 90 वाणिज्य संकाय में 68 बीबीए में 25 और बीसीए में 101 छात्रों ने दाखिले के लिए आवेदन किया है सीबीएसई 10 + 2 कक्षा का परीक्षा परिणाम देरी से आने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 30 जुलाई तक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए दाखिला तिथि बढ़ा दी है महाविद्यालय में 2 अगस्त को प्रथम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसमें चयनित विद्यार्थियों को 3 दिन तक फीस जमा करवाने का समय दिया जाएगा तथा रिक्त सीटों की दूसरी मेरिट लिस्ट 5 अगस्त को जारी की जाएगी जिस में चयनित विद्यार्थियों को 6 अगस्त तक फीस जमा करवाने का समय दिया जाएगा महाविद्यालय में कक्षाएं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अनुसूची के अनुसार शुरू कर दी जाएगी
