न्यूज़ हिमाचल24
सुजानपुर के अंतर्गत आती पंचायत बगेहडा़ के शिव मंदिर मे शिवमहापुराण कथा का आगाज़ हो गया जिसमे गांव की सभी महिलाओं ने कलश यात्रा के साथ शिवमहापुराण कथा का आगाज़ किया।
24 जुलाई से 1 अगस्त तक चलने वाले शिवमहापुराण कथा का चित्रकूट से रामबतार दास महाराज अपने मुखारबिंद से भगवान की महिमा का रसपान भक्तो को कराएंगे।
सावन के महीने में शिवपुराण सुनने से सभी दुखो का नाश होता है ओर सुख समृद्धि का वास होता है।
1 अगस्त को कथा का विश्राम होगा उसके बाद सभी भक्तो को गांववासियो की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा सभी भक्तो से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा मात्रा मे शिव शक्ति मंदिर बगेहडा़ मे पहुँच के भगवान की महिमा का रसपान करे।
