विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
नगर परिषद सुजानपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता कुमारी को उसके पद की गोपनीयता की शपथ 22 जुलाई शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में शाम 4:00 बजे दिलाई जाएगी।
उप मंडल अधिकारी हरीश गज्जू नवनिर्वाचित अध्यक्ष उसकी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। जानकारी देते हुए मंडल अधिकारी ने बताया कि उपायुक्त हमीरपुर द्वारा पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें निर्वाचित अध्यक्ष को शपथ दिलाने के निर्देश मिले हैं निर्देशों की पालना करते हुए शुक्रवार को शाम 4:00 बजे नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शपथ दिलाई जाएगी। अधिकारी ने बताया कि संबंधित निर्देश नगर परिषद सुजानपुर को भेज दिए गए हैं
