विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
सुजानपुर में जमा किए गए वाहनों की खुली नीलामी 25 जुलाई को थाना परिसर सुजानपुर में प्रातः 11:00 बजे रखी गई है।
थाना प्रभारी सतपाल शर्मा में खुली बोली में भाग लेने के लिए लोगों से आग्रह किया है उन्होंने कहा कि करीब 4 दोपहिया और एक और फॉर्वहक़ील वाहन खुली नीलामी में रखा जाएगा। कोई भी खुली बोली में भाग ले सकता है
