विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
विधानसभा चुनाव अब कुछ ही महीनों में होने वाले हैं इन चुनावों के लिए दोनों पार्टियां बड़े-बड़े चुनावी वादे करती है। विकास की अलग-अलग परिभाषाएं जनता को बता कर उनसे वोट मांगती है, लेकिन नेताओं द्वारा जनता को किए गए वादे जनता के लिए ही एक भद्दा मजाक बन जाते हैं।
चुनाव चाहे नगर परिषद के हो विधानसभा के हो या लोकसभा के हों। प्रत्याशी खुद को ईमानदार समाजसेवी तथा विकास मसीहा दर्शाता है लेकिन उनकी पोल तब खुल जाती है जब विकास के नाम पर जनता को सिर्फ ठगा जाता है। जिसका ताजा उदाहरण सुजानपुर बस स्टैंड पर देखने को मिल है जहां पर बरसात के दौरान पहाड़ों से गिर रही मिट्टी को उठा कर उस मिट्टी से सुजानपुर बस स्टैंड के खड्डे भरे जा रहे हैं। जोकि लोगों के हास्य का मुख्य कारण बन रहा है। सुजानपुर में बाहर से आने वाले लोग, लोकल दुकानदार, बस चालक तथा परिचालक ठहाके लगा लगा के मजाक बना रहे हैं। बरसात का मौसम है तथा रोज बारिश हो रही है जिस कारण ये मिट्टी पानी के साथ पूरे बस स्टैंड मैं फैलेगी, जिससे हालात बद से बदतर होंगे। इसी के चलते चालक और परिचालकों ने इसका विरोध किया तथा वहां पर मिट्टी डालने के काम को रुकवाया। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी वापस लौट गए। लोकल दुकानदार अखिल गुप्ता, संजय शर्मा, गोल्डी कुमार, नितिन गुप्ता तथा बस चालक परिचालकों ने सामूहिक रूप से कहा की प्रशासन बस स्टैंड पर पड़े इन खड्डों का काम पूर्ण रूप से करे जिससे के जनता को इस परेशानी से छुटकारा मिले
