मिलाप कौशल/ज्वालामुखी/हिमाचल 24 न्यूज
वीरवार को खादी एवम ग्रामोद्योग आयोग शिमला के अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्थान गोल्डन इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट सुजानपुर में एक दिवसीय जागरूक शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें एम एस एम ई मंत्रालय व आयोग के द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई l जिसमें विभाग द्वारा चलाई जा रही लघु योजनाओं के बारे में भी बताया गया। शिविर में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के निदेशक मनीष शर्मा रहे इस मौके पर उनके साथ विभाग के अधिकारी धर्मपाल, हिमांशु द्विवेदी व अंकुश शर्मा, मां ज्वाला स्किल सेंटर के निदेशक नवरत्न गुप्ता, गोल्डन इंस्टिट्यूट सुजानपुर के संचालक पवन कुमार उपस्थित रहे । विभाग ने अपनी लघु योजनाएं जैसे मधुमक्खी पालन, जूता निर्माण व अन्य प्रकार के उद्योग और हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा खादी बोर्ड से दिए जाने वाले सबसिडी लोन के बारे में भी जानकारी दी ।
