सरकाघाट सुजानपुर बस हुई शुरूजंगल पंचायत के लोगो ने किया सरकार का धन्यवाद


न्यूज़ हिमाचल24
करीब 2 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद शुरू हुई सरकाघाट सुजानपुर बस सेवा से लोग काफी खुश हैं और लोगो ने सरकार का धन्यवाद किया।
जंगल पंचायत के उपप्रधान पंकज भटेरिया ओर समस्त जनता ने सरकार से कहा है कि जो बस सेवा सरकार ने शुरु की है वो लगातार चलती रहे।


आपको बता दे कि सरकाघाट डिपो की बस सुजानपुर से सुबह करीब 7 बजकर 35 मिंट पर संधोल वाया बगेहडा़ जंगलवेरी होते हुए सरकाघाट तक जाती थी जिसके बन्द होने से खासकर स्कूल के विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
दोबारा बस सेवा शुरु होने से लोगो ने सरकार का धन्यवाद किया ।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!