ब्यूरो।शिमला।
धर्मपुर से रोहड़ू रुट पर जा रहा था संतोष कुमार चालक ।
हिमाचल पथ परिवहन निगम के धर्मपुर डिपो में मंडी जिला की बल्दवाड़ा तहसील के खुड़ला गांव का बस चालक सन्तोष कुमार सुबह अपने निर्धारित समय पर धर्मपुर डिपो से रोहडू को बस लेकर निकला और बस में बैठी हुई सवारियों को लेकर जब वह खड़ा पत्थर के पास पंहुचा तो उसके सीने में जोर का दर्द उठा और उसने जल्दी से बस को खड़ा किया तथा मिनटों में ही दर्द के कारण बेहोश हो गया।
उसकी हालत देखकर परिचालक ने अपने प्रबन्धन को इस बारे सूचित किया तथा निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 108 एम्बुलेंस मंगवा कर चालक सन्तोष कुमार को उसमें अस्पताल ले गए और सवारियों को उनके गन्तव्य तक पंहुचाने के लिए निगम प्रबन्धन में जल्दी से अन्य चालक को भेज दिया। धर्मपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि चालक सन्तोष कुमार को दिल का दौरा पड़ा था और जब उसे प्राथमिक उपचार देकर आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर लेजाने की तैयारी की जा रही थी तो उसी समय उसे दूसरा अटैक पड़ गया और उसने वहीं दम तोड़ दिया। आरएम नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जिस समय संतोष कुमार को दिल का दौरा पड़ा उस समय बस में परिचालक सहित 37 सवारियाँ बैठी हुई थी और संतोष कुमार ने बस को सड़क के किनारे खड़ी कर सवारियों की जान बचाई। निगम प्रबन्धन संतोष कुमार के परिवार की हर प्रकार से सहायता करेगा और उसके शव को भी उसके पैतृक गांव खुड़ला तक सम्मानपूर्वक पहुचाने का प्रबंध करेगा। संतोष कुमार की आकस्मिक मौत विधायक कर्नल इंद्र सिंह प्रदेश एचआरटीसी बीओआरड़ी सदस्य एवं जिला पार्षद चंदरमोहन शर्मा डिपो प्रबन्धक नरेंद्र शर्मा सहित समस्त चालकों और परिचालकों ने शोक जताया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।
