अंशुल शर्मा।ब्यूरो।बिलासपुर।
महाविद्यालय दर महाविद्यालय पूरे जिला मे अभियांन चला छात्रों के लिए करेंगे कार्य |
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इकाई बिलासपुर ने मंगलवार देर शाम को जिला की इकाई का गठन किया जिसमे ने लगभग पूरे जिला के हर एक महाविद्यालय व विधानसभा से छात्रों को प्रतिनिधित्व दिया गया, पूरी नई कार्यकारणी को प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी यासीन बट्ट व जिला अध्यक्ष ने बधाई दी व छात्र हितों के लिए सभी से बढ़ चढ़ कर कार्य करने का आग्रह किया
| हिमाचल राज्य महासचिव यासीन बट्ट ने बताया की पूरे जिला मे एनएसयूआई मुहिम चला गांधीवादी तरीके से छात्रों के लिए कार्य करेगी और छात्रों की मूलभूत समस्याओं ( महाविद्यालयों मे अध्यापको की कमी, इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी आदि)को दूर करने की हर संभव कोशिश करेगी, वही जिला अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ने कहा की एनएसयूआई ने इस से पहले भी कोरोना काल मे मास्क प्रमोशन, कोरोना में विना वैक्सिनेशन के छात्रों के एग्जाम न लेने या छात्रों को प्रोमोट करने या अन्य मुददो को पुरजोर तरीके से उठाने का कार्य किया है और आगे भी निरंतर इस कार्य को करती रहेगी |
एनएसयूआई ने जिला कार्यकारणी मे अमन कालिया , ईशान ठाकुर ,वरुण कुमार, देवांश पाठक को उपाध्यक्ष
सचिन भारद्वाज, विनीत ,हर्षित शर्मा, निशांत सोनी ,सत्यम भारद्वाज, अनुज सोनी ,अनिकेत नड्डा ,करण सोनी को महासचिव अभिषेक धीमान, सुशील बंसल रोहित डोगरा, शुभम सिंह, ऋषभ कुमार को सचिव वह आनंद विभोर, लवली, रवि परमार ,अक्षय मराठा , आसिव खान को संयुक्त सचिव बनाया गया ।
