अंशुल शर्मा।ब्यूरो।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्त्व व् युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ चर्चा के उपरांत जिला शिमला कार्यकारिणी में बदलाव व् विस्तार किया गया है । पारुल शर्मा जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष सुमित ठाकुर (कंडा/घनाहट्टी) होंगे ।
जिला पदाधिकारियों में जिला सचिव : रविकांत शर्मा (शिमला ग्रामीण ) देवेन्द्र ठाकुर (कसुम्पटी) विकास (शिमला)
जिला कोषाध्यक्ष: सोम कृष्ण (शिमला ग्रामीण)जिला कार्यालय सचिव : अक्षित ठाकुर (शिमला ग्रामीण) जिला सह प्रवक्ता : राजीव रत्न (शिमला ग्रामीण)जिला सह मीडिया प्रभारी : राहुल गलोट (टूटू)जिला आईटी संयोजक : मोहित ठाकुर (शिमला ग्रामीण)जिला कार्यकारिणी सदस्य : मंजू (देवला, शिमला ग्रामीण) राहुल राठौर (शिमला) रवि रमदाईक (कसुम्पटी) हितेश वर्मा (शिमला) कपिल (शिमला ग्रामीण), विकास बरागटा ( शिमला ), नरेन्द्र कुमार ( शिमला ), साहिल मट्टू ( शिमला ), आशीष चौहान (कसुम्पटी), डॉ संजय राणा (शिमला) यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू की जाती है।
