न्यूज़ हिमाचल24
सुजानपुर के अंतर्गत आते स्कूल पब्लिक मॉडल हाई स्कूल जाखू जंगल की बेटियों ने फिर पूरे इलाके में अपना लोहा मनवाया है।। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के द्वारा 10वी मे टॉपर आए छात्र छात्राओ को लैपटॉप वितरित किए गए।
आपको बता दे कि पब्लिक मॉडल हाई स्कूल जाखू जंगल इलाके में निरंतर अपनी पहचान बनाए हुए है।पिछले कुछ वर्षों से स्कूल ने हर क्षेत्र मे अपनी पहचान बनाई है चाहे बात खेलकूद की हो या साइंस फेयर की हो या परीक्षा परिणाम की हो हर मोर्चे पर इस स्कूल ने काफी तरक्की हासिल की है जिससे अब इस स्कूल में दूर दूर से बच्चे पड़ने के लिए आ रहे हैं।
