स्कूल के मुख्य गेट पर पड़ा रहा मरा हुआ कुत्ता



मिलाप कौशल/ज्वालामुखी


उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत घुरकाल के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला अप्पर भडोली के मुख्य गेट पर एक कुत्ता मरा हुआ पड़ा रहा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके बारे में पंचायत प्रधान को भी सूचित किया गया कि अप्पर भडोली स्कूल के गेट पर एक कुत्ता पड़ा हुआ है जोकि मर गया है। लोगों ने बताया कि अब इस मरे हुए कुत्ते से दुर्गन्ध आनी शुरू हो गई है जिससे स्कूली बच्चों व राहगीरों को आना-जाना मुश्किल हो गई है।

लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द नहीं उठाया गया तो यहां बिमारी भी फैल सकती है।गमनीत यह रही कि पूरा दिन बीत जाने के बाद भी किसी पंचायत सदस्य व स्कूल प्रबंधन ने इस कुत्ते को उठाना ज़रुरी नहीं समझा।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!