अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
उपमंडल सरकाघाट, ग्राम पंचायत गाहर के वार्ड नंबर 4 छोटा समाहल में वीरवार को सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के सहयोग से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के सौजन्य से माननीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर के प्रयासों से गाँव छोटा समाहल में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें मेडिकल टीम डॉक्टर शिल्पा, नर्स कृष्णा, लैब टेक्नीशियन रीना व कमल द्वारा लगभग 100 लोगों का टेस्ट किया गया व निशुल्क दवाइयां बांटी गई। ग्राम पंचायत प्रधान सुशीला देवी, वार्ड मेंबर सरिता देवी, संकल्प युवक मंडल प्रधान/समन्वयक राजबीर परमार, सचिव अनिल कुमार, महिला मंडल प्रधान अनुराधा देवी, कोषाध्यक्ष उर्मिला देवी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
