अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
सरकाघाट से चंदैश गाहर की और चलने वाली बसों का समय बदलने और रूटों में किए गए परिवर्तन को लेकर एवं एचआरटीसी की मनमानी से खफा हुए चार पांच पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल गाहर पंचायत के पूर्व प्रधान कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन से मिला और मांग पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि भदरोता क्षेत्र के चंदैश गाहर की और चलने वाली बसों को सरकाघाट से नबाही जूकैण व गोपालपुर वाया करके चलाया जा रहा है, जिससे जहां यह रूट काफी लंबा हो गया है।
वहीं किराया भी 15 रुपए ज्यादा देना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस दावत पहले भी कई बार आरएम सरकाघाट से मिल चुके हैं, लेकिन आश्वासनों के अलावा कुछ भी मिला और समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जैसे पहले बसे चलती थी, उसी अधार पर बसों को निर्धारित समय और रूटों पर चलाया जाए। इस मौके पर जगदीश चंद पूर्व प्रधान गाहर, अशोक कुमार, कमलेश शर्मा, पूर्व उप प्रधान उदय सिंह, पूर्व उप प्रधान देवराज, संतोष कुमार और विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।
