अंशुल शर्मा।सरकाघाट
सडक और दुकानों में घुसा वारिश का पानी
उप-मंडल सरकाघाट के अंतर्गत भाम्बला चौक में सुपर हाइवे के दोनों तरफ बनाइ गई नालियों के ब्लाक होने से बरसात की पहली वारिश ने विभाग की बरसात से निपटने की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी ।
बुधवार तडके से क्षेत्र में हो रही वारिश से लोगों को भारी गर्मी से तो राहत तो मिल गई परन्तु लोक निर्माण विभाग द्धारा सडक के किनारे बनी नालियों के अवरुद्ध होने से बारिश का पानी लोगो के घरों और दुकानों में घुस गया ।विभाग की लापरवाही का नतीजा यह रहा कि भाम्बला चौक पर ग्रामीण बैंक और स्टेट को-ओपरेटिव बैक के सामने पानी का जमाव हो गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । बारिश का पानी नालियों में ना बहकर सडक पर बहने से वाहनों की आवाजाही से सडक पर जा रहे राहगीरों को अधिक परेशानी का सबब बन गया वहीं , दोपहिया वाहन चालकों का भी सड़क से सुरक्षित निकलना खतरे से खाली नहीं है ।
स्थानीय दुकानदारों सुरेश कुमार , प्रदीप कुमार , रामधन , जितेन्द्र कुमार , दिनेश कुमार , नरेश कुमार , सुमित कुमार ,दीवान सिंह ,चमन लाल और संजय कुमार ने बिभाग से मांग की है की भाम्बला पोस्ट ऑफिस से लेकर भाम्बला चौक तक सुपर हाइवे के तरफ अवरुद्ध नालियों को जल्दी ही खोला जाए।
लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश जमवाल ने कहा की जेसीबी मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेज दिया गया है, जल्द ही समस्या का हल कर दिया जाएगा।
