ब्यूरो।न्यूज़ हिमाचल24
हिमाचल पथ परिवहन निगम सब डिपी संधील और डिपो धर्मपुर के परिचालकों ने मंगलवार को सब डिपो संघोल में एक गेट मीटीग का आयोजन किया, इस मीटीग में परिचालकों ने परिवहन मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन से अनुरोध किया कि उन्हें भी तृतीय श्रेणी के बराबर ही वेतन मान दिया जाए क्योंकि वे अन्य सरकारी कर्मचारियों से ज्यादा समय अपनी जान को जोखिम में डालकर काम करते हैं।
उन्होंने बताया कि नए वेतनमान में प्रदेश सरकार ने वेतनमान देते हुए हर वर्ग का ध्यान रखा, परन्तु परिचालक वर्ग के नए वेतनमान को बहुत सारी वेतन विसंगतियां के साथ दिया गया है। परिचालक वर्ग ने कहा कि 2006 से लेकर 2016 तक सरकार द्वारा उन्हें अनदेखा किया गया और बार बार उनके संगठन को आश्वासन ही मिलते रहे। उन्होंने बताया कि 2016 में वेतन विसंगति को दूर किया जाना था, परन्तु ऐसा नही किया गया।
अब 2022 में जब दोबारा वेतनमान का मामला आया तो सरकार ने पुराना ही रवैया अपनाया है। इससे परिचालक वर्ग पूरी तरह से नाराज है जिसको लेकर हाल ही में शिमला में परिचालक वर्ग द्वारा राज्य स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो गया है उन्होंने कहा कि जब सरकार हर वर्ग की सुविधा का ध्यान रख रही है तो परिचालकों को भी वही वेतनमान दिया जाए और परिचालकों को तृतीय श्रेणी के बराबर ही वेतन मान दिया जाए। गेट मीटिंग में बताया कि परिचालकों की 10300 रू व 3200 रु ग्रेड पे दिया जाए, ताकि परिचालकों को आंदोलन का रास्ता न अपनाना पड़े।
उन्होंने कहा यदि सरकार उनकी मांग नही मानती तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। जिससे लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
गेट मीटिंग में मुख्य रूप से संजीव कुमार, रणजीत सिंह, लीला राम, चमन लाल, राज कुमार परिचालक शामिल रहे।
