अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
नेहरू युवा केंद्र संगठन मंडी जिला युवा अधिकारी कुमारी भारती मोंगरा के तत्वावधान में उपमंडल सरकाघाट के ग्राम पंचायत गाहर में संकल्प युवक मंडल छोटा समाहल द्वारा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंदैश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया।
योग शिविर में क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी थौना वार्ड से जिला पार्षद चंद्र मोहन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने युवाओं का मार्गदर्शन कर नियमित रूप से योग को अपनाने की सलाह दी। योग शिविर में योग गुरु अनिल कुमार ने लोगों को योग के प्राणायाम और आसन करवाए और बताया कि योग एक मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जो एक महान मन, शरीर और आत्मा को प्राप्त करने में मदद करता है। चंदैश स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण राव ने शिविर में मौजूद सभी लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। संकल्प युवक मंडल के प्रधान/समन्वयक राजबीर परमार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को बताया कि योग दिवस पर इस साल की थीम मानवता के लिए योग है। इस थीम को रखने के पीछे महामारी के दौरान लोगों को जिस शारीरिक और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा है उसे आराम देना है। संकल्प युवक मंडल ने अतिथियों को सम्मानित कर शिविर में उपस्थित सभी लोगों के लिए नेहरू युवा केंद्र मंडी के सौजन्य से रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की। इस शिविर में पंचायत प्रधान सुशीला देवी, पूर्व प्रधान नीलम परमार, शिक्षकगण, गौ सेवा सदन के प्रधान बाबूराम शर्मा, पंचायत सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला मंडल, युवा स्वयंसेवी ज्योति, संकल्प युवक मंडल सचिव अनिल कुमार, सदस्य दिग्विजय परमार, नरेंद्र परमार, अंकज, सुरेश पाल, सुरेंद्र कुमार, निशांत परमार, संतोष कुमार इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
