सरकाघाट क्षेत्र का प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्री टौणा देव कामेश्वर देव मंदिर में देव मेला कल से शुरू हो रहा है ।
सदियों से चला आ रहा परंपरागत देव मेला श्री टौना देव कामेश्वर देव की पवित्र पावन एवं रमणीय स्थल पर आषाढ़ मास के प्रथम सोमवार 6:00 प्रविष्टे दिनांक 20 जून 2022 को 2 वर्ष के कोरोनावायरस उपरांत इस बार धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है तथा स्थानीय ग्राम पंचायत चौक ब्राडता तथा मंदिर प्रबंधन कमेटी श्री टौना कामेश्वर देव के सामूहिक प्रयास से मेले का भव्य एवं सफल आयोजन किया जा रहा है , जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार से तैयार की गई है , जिसमें रविवार को विशाल भंडारा एवं जगराता होगा तथा उस दिन नव दुर्गा स्टार म्यूजिकल ग्रुप बड़सर हमीरपुर व कुल्लू ( हिमाचल )की प्रसिद्ध लोक गायिका नीरू चांदनी भी अपना कार्यक्रम पेश करेंगी , इस मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व में सरकाघाट से रहे उम्मीदवार पवन ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि हाजिरी देंगे।दिन सोमवार को देव पूजन तथा दीप प्रज्वलित किया जाएगा इस मौके पर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक कर्नल इंदर सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।दिन मंगलवार को कुश्ती का आयोजन किया जाएगा इस कुश्ती में पंजाब हरियाणा जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश के नामी पहलवानों को आमंत्रित किया गया है, इस मौके पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी चंद्र मोहन शर्मा कुश्ती दंगल का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ करेंगे तथा बतौर मुख्य अतिथि हाजिरी देंगे , दंगल कुश्ती का आयोजन किया जाएगा मंदिर कमेटी के प्रधान राकेश पालसरा तथा उप प्रधान संतोष ठाकुर ने बताया कि व्यापारियों और कारोबारियों को हर सुविधा का ध्यान रखा गया है , साथ ही मन्दिर कमेटी के सदस्य विकास पालसरा ने समस्त श्रद्धालु भक्तों के साथ देव प्रेमियों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम अनुसार मन्नत मांगने देवता का आशीर्वाद एवं कृपा प्राप्त करने हेतु अपनी उपस्थिति ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी भक्तजन सुनिश्चित करें और इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।पंचायत चौक ब्राडता के प्रधान योगराज शर्मा व उपप्रधान कालू राम , हिम्मत शर्मा , मोहन पालसरा , महिला विंग से लीला देवी , रीना देवी ,मंदिर प्रबंधन कमेटी श्री टौणा कामेश्वर देव मंदिर, देव ब्राडता व ओमानन्द गिरी महाराज ने जनता से इस मेले में आने का निवेदन किया है।
