अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
उपमंडल सरकाघाट के बतैल में स्थित अम्बेडकर भवन में पंचायत प्रतिनिधियों के लिए छह दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया । इसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी गोपालपुर श्रवण कौंडल ने की ! उन्होंने कहा कि हम सभी को अच्छे समाज के निर्माण के लिए सद्भावना और ईमानदारी से काम करना चाहिए। इसके लिए किसी तरह प्रलोभन और दबाव में आकर काम न कर संविधान और कानून के दायरे में रहे काम करना चाहिए।
बीडीओ गोपालपुर ने वार्ड सदस्यों से एक-दूसरे का परिचय कराकर प्रशिक्षण की आवश्यकता, उपेक्षा, प्रशिक्षण शिविर में अनुशासन के सामान्य नियम, स्वयं को समझना, एक नागरिक, समुदाय का सदस्य ओर चुने हुए प्रतिनिधि के रूप में भूमिका एवं जिम्मेदारियों की जानकारी दी।
उन्होंने ने पंचायती राज से संबंधित विषयों, पंचायतीराज की महत्ता, जनप्रतिनिधियों को पंचायती राज के नियमों व योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस छह दिवसीय कार्यशाला में लगभग 90 वार्ड सदस्यों ने भाग लिया ! इस अवसर पर पंचायत निरीक्षक बिपिन ठाकुर , सुलपुर बही के प्रधान रवि राणा , खुडला के प्रधान तारा चंद ठाकुर , सचिव नीशू ,सुनीता देवी ,वीना देवी , कृष्ण गोपाल, कर्म सिंह ,रामदित्ता सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधिगण तथा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
