अंशुल शर्मा/सरकाघाट
प्रदेश कांग्रेस पार्टी के महासचिव पवन ठाकुर ने जनसंपर्क अभियान के तहत नरोला पंचायत में कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा व खत्म हो चुकी है उन्होंने कहा कि मलियाना ,खनोट ,वाड़ी रोड कई दिनों से बंद पड़े हैं उसी तरह जहमत, समेला , बलड़ा रोड बंद पड़े हैं जबकि बरसात का मौसम है कभी भी किसी प्रकार की आपदा वअनहोनी हो सकती है l
सरकार को रोड खुले रखने चाहिए ताकि समय रहते किसी भी आपदा वअनहोनी से लड़ा जा सके l परंतु बड़े दुख की बात है कि आज लाका हटली के लगभग सभी रोड बंद पड़े हैं l जब स्थानीय विधायक के क्षेत्र के रोड ही बंद है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह की व्यवस्था सरकाघाट क्षेत्र में है l उन्होंने कहा कि जहां क्षेत्र को विकास में रफ्तार देनी थी वहां उल्टा नशे को तेजी से रफ्तार दी जा रही है l यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है , उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक से पूछते हैं कि आपने नशे के विरुद्ध कौन से बड़े कदम उठाए जनता को बताएं l इसी तरह से क्षेत्र में नशा बढ़ता गया तो वह दिन दूर नहीं है कि 18 से लेकर 32 साल के युवा सत प्रतिशत नशे की चपेट में आ जाएंगे और लोगों के घर उजड़ जाएंगे l जिन मां बाप ने अपने बच्चों को पालने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया है l उनके हाथों में केवल निराशा ही हाथ लगेगी l उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ना सरकाघाट के विकास करने के लिए गंभीर है ना ही समाज में बढ़ रहे नशे को लगाम लगाने में कामयाब हुए है l सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के तमाम जनता त्रस्त हो चुकी हैl उन्होंने सरकार तथा मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि नशे के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएं ताकि आगे आने वाली पीढ़ियों को बचाया जा सके l इस मौके पर स्थानीय उपप्रधान लस्करी राम , पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लस्करी राम , विधि चंद, कतार ,धनीराम , दारा सिंह, दलीप मियां , शास्त्री , वाड़ी युवक मंडल के प्रधान सुरजीत , अमन ,पूर्ण ,मुनीष ,कनिष्क ,पर्व इत्यादि शामिल रहे l
