अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
उप-मंडल सरकाघाट के अंतर्गत सुपर हाइवे घुमारवीं- सरकाघाट पर स्थित क़स्बा भाम्बला चौक में हाइवे के दोनों तरफ बनाइ गई नालियों के ब्लॉक होने से वीरवार रात्रि से हो रही भारी बारिश से सारा पानी सडक से बहता हुआ हाइवे के दोनों तरफ बनी दुकानों में घुस गया !
जिससे स्थानीय दुकानदारों का दुकान के अंदर रखा सामान ख़राब हो गया ! बरसात के मौसम में भाम्बला चौक पर ग्रामीण बैंक और स्टेट को-ओपरेटिव बैक के सामने बारिश का सारा पानी जमा हो जाता है ! जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ! सडक पर जा रहे राहगीरों को अधिक परेशानी होती है ! वहीं , दोपहिया वाहन चालकों का भी सड़क से सुरक्षित निकलना खतरे से खाली नहीं है ।
स्थानीय दुकानदारों और व्यापार मंडल भाम्बला के मिलन ठाकुर,सुरेश कुमार, तारा ,प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, जितेन्द्र कुमार , दिनेश कुमार जीत सिंह , रिंकू , अंकु,प्रवीन कुमार ,चमन लाल, विक्रम , और मनोहर शर्मा ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है की भाम्बला चौक पर सुपर हाइवे के दोनों तरफ की अवरुद्ध नालियों को जल्दी ही खोला जाए !
इस बारे में पीडब्लूडी विभाग के जेई राकेश कुमार जमवाल ने कहा की रात को हुई अत्यधिक बारिश के कारण हाईवे के दोनों तरफ की नालियां अवरुद्ध होने से यह समस्या आई है ! मौसम साफ़ होते ही अबरुद्ध नालियों को दोबारा खोल दिया जायेगा ! जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जायेगा !
