अंशुल शर्मा।सरकाघाट
ग्राम पंचायत भाम्बला वीरवार रात को हुई भारी बारिश के कारण हरयाली टांडा और टिक्करी गाँव में तीन गौशालाऐ ढहने से गौशाला के अन्दर रखा घास और इमारती लकड़ी पूरी तरह से नष्ट हो गई ! ग्राम पंचायत प्रधान सुनीता देवी ने बताया की हरयाली टांडा गाँव के सुरेन्द्र कुमार पुत्र राज कुमार और देव दत्त पुत्र कन्हैया लाल की संयुक्त गौशाला भारी बारिश के कारण ढह गई ! जिस कारण गौशाला के अन्दर मवेशियों के लिए रखा चारा दब गया है !
गौशाला के अंदर बंधी भैंस ,बकरी और दो भेड़ों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल किया गया था !
उधर टिक्करी में भी एक गौशाला गिरने से घास और इमारती लकड़ी दब जाने से काफी नुकशान हुआ है ! टिक्करी स्कुल की सुरक्षा दिवार भी भारी बारिश के कारण गिर गई है ! मिडिल स्कूल बस्सी की सुरक्षा दिवार गिरने से विभाग को लाखों रुपयों का नुकसान हो गया है ! ग्राम पंचायत भाम्बला की प्रधान ने सरकार और प्रशासन से मांग की है की प्रभावितों को जल्दी से जल्दी राहत प्रदान की जाये !
हल्का पटवारी भाम्बला सचिन और हल्का पटवारी चमन लाल ने कहा की मौके का मुआयना करके नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके विभाग को आगामी कार्यवाही हेतु भेज दिया है।
