अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
आई टी आई भदरोता में 18 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए आईटीआई भदरोता के प्रधानाचार्य सचिन शर्मा ने बताया 18 जुलाई को एचआरवीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लिए कैंपस साक्षात्कार लिए जाएंगे जिसमें उम्मीदवारों को दसवीं में 50% अंको और आईटीआई में 60% अंकों के साथ उर्त्तीण होना अनिवार्य है तथा उम्र 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि यह साक्षात्कार कंपनी में अप्रेंटिसशिप के पदों के लिए जाएंगे। उन्होंने बताया इसके लिए 2015-2020 के विभिन्न ट्रेडो मे अन्यर्थी पास हो जिसमे मुख्यत:फिटर,डीजल,मैकेनिस्ट,मोटर मैकेनिस्ट, वेल्डर,र्टनर,इलेक्ट्रेशन,टूल एंड डाई मेकर,प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर,सीओई,ट्रैक्टर मैकेनिस्ट,व पेंटर के लिए कंपनी साक्षात्कार लेगी। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 8 घंटे के कार्य के लिए 20,100 दिया जाएगा तथा वर्दी,जूते, व अन्य सुविधा दी जाएगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि साक्षात्कार के लिए अपने सभी मूलप्रमाण पत्र सहित तीन नवीनतम पासपोर्ट फोटोग्राफ साथ लाएं ।अधिक जानकारी के लिए 9316512220,7018707557 पर संपर्क कर सकते है।
