बेसहारा बेटी का सहारा बनी सर्वोदय जन कल्याण समिति


अंशुल शर्मा।सरकाघाट।


अनाथ बेटी की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी समिति,
एक ही माह में उठ गया था पिता और भाई का साया



समाज सेवा में दिन रात जुटी धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के चोलथरा की सर्वोदय जन कल्याण समिति अब एक ग़रीब और अनाथ बेटी जिसके पिता और भाई की एक माह में ही मौत हो गई थी और परिवार पर दुखों का पहाड़ गिर गया था उस परिवार क़ो अब नई रोशनी की किरण मिल गई है

इस ग़रीब बेटी की पढ़ाई का पूरा खर्च सर्वोदय ज़न कल्याण समिति उठाएगी संस्था इससे पहले दर्जनों असहाय बेटियों की शादी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर चुकी है
संस्था की बैठक रविवार को चोलथरा सिथित कार्यालय में सम्पन्न हुई । बैठक में कांगो का गलू नामक स्थान के एक परिवार (जिनके महीने भर में नौजवान बेटे और पिता की दुखद मृत्यु हो गई थी और अब उनकी कमाई का कोई साधन नहीं रहा था। इस विषय को बैठक में लाया गया और घरवालों के आग्रह पर उनकी बेटी पूजा की शिक्षा का अगले दो वर्षों के खर्चे का उत्तरदायित्व समिति ने उठाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। इसके इलावा ये भी निर्णय लिया गया कि महीने के हर दूसरे रविवार को समिति की बैठक अवश्यमेव होगी । समिति की सदस्यता हेतु व्यापक स्तर पर काम किया जाये । चर्चा हुई कि निकट भविष्य में समिति स्थानीय स्तर पर कोई कार्यक्रम करे जिसकी रुपरेखा अगली बैठक में रखी जाये । समिति ने सम्मानित दानी सज्जन सुरेश मुंडखर कोठी ने बैठक में आ कर आज विधिवत समिती की सदस्यता ग्रहण की । बैठक में रूपेंद्र सिंह अटल, सतीश ठाकुर, सुरेश कुमार, कै. ओमकार सिंह, डिंपल ठाकुर, राजीव आर्य, संजय कुमार और पीड़ित परिवार से शशिबाला व रत्नी देवी उपस्थित हुई ।
फ़ोटो

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!