अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
सरकाघाट ज़िला मंडी का एक जाना पहचाना पुराना शहरी क्षेत्र है जो अब नगर परिषद के अधीन आता है। इसका वार्ड न॰ 2 रामनगर यहाँ से नगर परिषद अध्यक्ष देने के बाद भी कई दशकों से उपेक्षा का शिकार चल रहा है।
आज तक इस वार्ड का अधिकांश क्षेत्र सीवरेज से नहीं जुड़ पाया है। जिन क्षेत्रों में सीवरेज कनेक्शन दिए जा रहे हैं वहाँ पर पक्की सड़क जगह- जगह से उखाड़ दी गई है। नालियाँ गाद से भरी पड़ी है। कूड़ा उठाने के अलावा सफ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं है।
इतनी सारी समस्याओं से जूझ रहे इस वार्ड में आज कल एक और समस्या ने अपने पाँव पसार लिए हैं। पिछले एक हफ़्ते से इस वार्ड में रात के समय हर रोज़ बिजली के अघोषित कट लग रहे हैं। बरसात के मौसम में आद्रता अधिक होने के कारण बिना पंखे के रात गुजरना मुस्किल होता है, लेकिन बिजली विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हर रोज़ रात के समय लगने वाले बिजली के इन अघोषित कटों के कारण यहाँ के बाशिंदे परेशान हो चुके हैं लेकिन बिजली विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
रमेश चंद, रूप लाल भारद्वाज, मदन लाल, ज्ञान चंद, देवी चंद, सुरेश कुमार, सिम्पल कुमार ने प्रशासन ,नगर परिषद और बिजली विभाग से माँग की है कि इस समस्या का समाधान जल्दी से जल्दी किया जाए अन्यथा जनता को विरोध का रास्ता अख़्तियार करना पड़ेगा जिसकी ज़िम्मेदारी भी प्रशासन की होगी
तूफ़ान और बारिश से हो रही समस्या -एसडीओ
विद्युत विभाग सरकाघाट के एसड़ीओ राजेश पराशर ने कहा की एचटी लाईन और फिर ट्रांसफ़ार्मर पर पेड़ गिरने के कारण समस्या पेश आई है l बारिश होने तक लाइनें नही जोड़ सकते है विभागीय कर्मचारियों की जान जोखिम में नहीं डाली जा सकती है
बारिश रुकते ही लाईन चालू करवा दी थी लोगों को समस्या हुई उसके लिए उन्हें खेद है
