अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 + वर्ष के सभी लाभार्थियों को 30 सितंबर 2022 तक करोना मुक्त करने को लेकर चलाए गए विशेष अभियान के तहत खंड स्वास्थ्य खंड बल्द्वाड़ा में 25 से लेकर 30 जुलाई तक पात्र लोगों को कोविड-19 खुराक लगाने का अभियान छेड़ा है
खंड चिकित्सा अधिकारी बल्द्वाड़ा डॉक्टर अशोक चौहान ने कहा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक सरकाघाट के निर्देशानुसार स्वास्थ्य खंड के तहत पात्र लोगों को कोविड-19 की एहतियात खुराक लगाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया है उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आज तक खुराक नहीं ली है वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र एवं निर्धारित स्थान पर जाकर इस टीके को जरूर लगवाएं ताकि प्रत्येक नागरिक कोरोना ना महामारी से मुक्त किया जा सके
उन्होंने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे लेकर योजना पूर्व काम किया जा रहा है उन्होंने आम जनता से कहा कि करोना को कतई हल्के में ना लें और कोरोना अनुरूप व्यवहार का गंभीरता से पालन करें संक्रमण को रोकने में स्वास्थ्य विभाग का करो ना जांच और टीकाकरण अभियान में प्रत्येक नागरिक सहयोग करें उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों में यह अभियान शुरू किया गया है किसी भी प्रकार की शिकायत निवारण के लिए लोग उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं
