औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बतैल के रोजगार मेले में 35 युवकों को मिला रोजगार




अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बतैल में गुजरात की सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड कैम्पस साक्षात्कार के माध्यम से फिटर ,मकेनिक डीजल , मैकेनिक मोटर व्हीकल , टर्नर , टूल एंड डाई मेकर,इलैक्ट्रोनिक, इलेक्ट्रीशियन, ऑटो-मोबाइल , वैल्डर , पेंटर जनरल जैसे व्यवसायों के 35 युवकों का चयन किया ।

इस रोजगार मेले में 55 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ! औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बतैल के प्रधानाचार्य तारा चन्द धीमान ने बताया गुजरात की सुजुकी मोटर प्राईबेट लिमिटेड के माध्यम से रोजगार मेले का आयोजन किया गया । जिसमे वर्ष 2015 से 2020 के मध्य में पासआउट अभ्यर्थियों को कैम्पस में लिखित परीक्षा के बाद शार्ट लिस्ट किया गया ! गुजरात की सुजुकी मोटर द्धारा अभ्यर्थियों के पर्सनल इंटरव्यू के बाद 35 अभ्यर्थियों का चयन किया गया ! इन चयनित अभ्यार्थियों को कम्पनी द्वारा कुल वेतन 20100 हर महीने दिया जाएगा तथा इसमें ईपीएफ , कैन्टीन सुविधा , वर्दी , जूते , पीपी किट , होस्टल आदि की सुविधा भी प्रदान करेगी !

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!