अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
उपमंडल सरकाघाट में वीरबार शाम को भारी बारिश होने के कारण भांम्बला के खुड्डी नाला में अचानक बाढ़ आने के कारण नाला पार कर रहा युवक स्कूटी समेत नाले में बह गया !
प्राप्त जानकारी के अनुसार के ग्राम पंचायत भांम्बला के गाँव रमेहडा के देवदत पुत्र शिव राम जो दोपहिया वाहन पर अपने घर जा रहा था वह जैसे ही खुडडी नाला बतैल को पार कर रहा था तो अचानक नाले में बहुत ही ज्यादा पानी का तेज बहाब बढ़ जाने से वह खुडडी नाले को पार नहीं कर पाया और वह नाले में स्कूटी समेत बह गया , गनीमत रही की स्थानीय दुकानदारों ने उसे नाले में बहता हुआ देख लिया ! स्थानीय दुकानदारों ने कुछ युवाओं की मदद से घटना स्थल से दो सौ मीटर दूर बहते युबक को पकड लिया ! अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी ! इस हादसे में स्कूटी सवार को तो बचा लिया परन्तु स्कूटी पानी के तेज बहाव में बह गई !
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से यह मांग की हैं कि सम्पर्क मार्ग बतैल-हरयाली टांडा-रटोली पर पड़ते खुड्डी नाला पर पुल बनाया जाये ! ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो ! यह सम्पर्क मार्ग पांच गाँवों की लगभग 1500 आबादी की एकमात्र जीवन रेखा है ! यह सडक भी जगह जगह से टूट गई है. विभाग उसे भी ठीक करें ! इस घटना से स्थानीय लोगों में सरकार और पीडब्लूडी विभाग के प्रति खासा रोष व्याप्त है ! स्थानीय ग्रामीणों शिव राम, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार, चमन ठाकुर, जगदीश गारला, करतार सिंह, सन्नी ठाकुर, जीवन कुमार, रौकी गारला, अंकू, दीप कुमार, प्रवीण गारला , अनिल, अमित कुमार ने सरकार और प्रशासन से मांग की है की खुड्डी नाला पर जल्दी ही पुल का निर्माण किया जाये !
