युवा पीढ़ी का नशे की तरफ बढ रहा झुकाव, चिंता का विषय : किशोर कुमार ठाकुर


अंशुल शर्मा।सरकाघाट।

तहसील बल्द्वाडा की ग्राम पंचायत नरोला के नरोला गाँव में भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री किशोर कुमार ठाकुर ने क्षेत्र में युवा पीढ़ी का नशे की तरफ बढ रहे झुकाव को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया ! जिसमे नरोला गाँव के बुजुर्ग और महिलाओं ने भाग लिया !

किशोर कुमार ठाकुर ने लोगों को बताया की चिट्टा हेरोइन और एलएसडी का एक खास मिश्रण होता है. यह हर जगह आसानी से मिल रहा है. ड्रग्स के आदी चिट्टा के शौकीन हो गए हैं. और यही चिट्टा कई जानें ले रहा है.इसके साथ ही अगर कोई यह नशा छोड़ना चाहता है तो पैडलर सोचता है कि उसे तो नुकसान हो जाएगा, तो उसे उधार देना शुरू कर देते हैं ! हम सभी लोगों को मिलजुल कर युबा पीढ़ी को चिट्टा के दुष्प्रभावों से अवगत करवाना होगा !
इस मोके पर ज्ञान चंद,रमेश वर्मा,जय लाल ,पंडित रामानंद ,जोगिन्द्र चंदेल और अनेक गण-माननीय लोग उपस्तिथ रहे !

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!