अंशुल शर्मा।सरकाघाट
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वी कांम तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा में कामर्स में राजकीय महाविद्यालय बलद्वाडा की छात्रा ललित सपुत्री बनारसी दास जो खुडला पंचायत के गांव खुडला की रहने वाली ने 10 वां स्थान हासिल किया है।
ललित के पिता परमाणु मे प्राईवेट चालक है। माता प्रमिला देवी गृहिणी है। कालेज के प्राचार्य डॉ कुलदीप ठाकुर व खुडला पंचायत के प्रधान तारा चंद ने ललित को बधाई दी है।
