अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मंडल सरकाघाट कार्यकारिणी की बैठक राज्य प्रवक्ता एवम प्रधान नानक चंद शर्मा की अध्यक्षता में गौ सदन बतैल में हुई ! बैठक में सरकार से मांग की गई कि जो कर्मचारी जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं !
उन कर्मचारियों के केस शिमला में उप महालेखाकार के कार्यालय में अप्रैल 2022 के बाद संशोधन हेतु भेजे गए हैं,
लेकिन आज दिन तक उनकी स्वीकृति स्वीकृति नहीं की गई है ! कर्मचारियों की ग्रेच्युटी ,कंप्यूटेशन व संशोधित पेंशन की स्वीकृति शीघ्र भेजी जाए ताकि कर्मचारियों को अर्जित अवकाश का भुगतान शीघ्र किया जा सके !
2016 के बाद जो कर्मचारी सेवा निर्मित हुए हैं उनको नए संशोधित पेंशन के आधार पर 65-70-75 वर्ष की आयु पर पेंशन भत्ता दिया जाए !
पेंशनर को बकाया भुगतान एक क़िस्त दिया जाए ! बैठक में यह भी मांग की गई कि पेंशनर्स के मेडिकल बिलों के लिए बजट का भी प्रावधान किया जाए ! परिवहन व बिजली विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बकाया भी शीघ्र प्रदान किया जाए ! बैठक में संतराम वर्मा, जगदीश राम, धनीराम धीमान,टेक चंद, चेत सिंह ठाकुर तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे !
