अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
बुधवार को सरकाघाट के विधायक ने ग्राम पंचायत सुलपुर जबोठ के पोलिंग बूथ का दौरा किया इस दौरान विधायक ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे लोगों को जानकारी दी।
इस अवसर पर विधायक ने पंचायत के लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकतर समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया गया उन्होंने पंचायत के विभिन्न सड़कों के लिए 5 लाख रुपये और महिला मंडल के लिए 25000 तथा सराय भवन के लिए 2लाख रुपए देने की घोषणा की ।
पंचायत प्रधान रवि राणा ने कहा कि जनता में सरकार के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिला तथा ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार का हर प्रकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मंडल महामंत्री रामलाल कौशल ,खुडला प्रधान ताराचंद , बीडीसी सदस्य चंद्रमणि, श्याम चंदेल,नवीन , राजीव , राकेश , रमेश रावत , अनिल , व रविदास कमेटी के अध्यक्ष ख्यालीराम और ज्ञानचंद ,भाजपा युवा मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष आकाश रावत , कैप्टन प्रकाश चंद शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त अमीं चंद मौजूद रहे।
