अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
वर्तमान में पिता व बेटा सेकिन्ड डोगरा रेजीमेंट में एक साथ कर रहे देश सेवा।
पिता सूबेदार है तो बेटा सिपाही।
लक्ष्य के दादा भी इसी रेजीमेंट में तदे चुके हैं अपनी सेवाएं।
सरकाघाट 12 जुलाई मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के गरली गांव निवासी लक्ष्य ठाकुर( 21) सुपुत्र सूबेदार कृष्ण ठाकुर ने आर्मी कैडेट कॉलेज परीक्षा और एसएसबी द्वारा ली गई परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करके अपना व अपने गांव का नाम रोशन किया है।
इस परीक्षा में 54 कैडेट पास हुए उनमें से लक्ष्य ने 11 स्थान हासिल किया। अब लक्ष्य ठाकुर इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून में अपना प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। लक्ष्य ठाकुर ( 19 ) वर्ष की आयु में 2020 में डोगरा रेजीमेंट में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे सिपाही की ट्रेनिंग लेने के बाद वह वर्तमान में सेकेंड बटालियन डोगरा मैं राजस्थान मैं अपनी सेवाएं दे रहे हैं एक संयोग ही कहा जाएगा कि लक्ष्य ठाकुर के दादा स्वर्गीय इंद्र सिंह ठाकुर भी इसी बटालियन में अपनी सेवाएं दे चुके हैं । वर्तमान में लक्ष्य ठाकुर व इनके पिता कृष्ण ठाकुर एक साथ सेकंड बटालियन डोगरा रेजीमेंट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं इनकी माता रीता देवी गृहणी है इनकी एक छोटी बहन है जो वर्तमान में स्कूल में पढ़ रही है । इनकी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अमरजीत सिंह ने बताया कि लक्ष्य ठाकुर बटालियन के अन्य जवानो के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा स्पैक्ट्रम पब्लिक स्कूल डरवाड़ से,छठी से दसवीं तक की वैली पब्लिक स्कूल पंचकूला व जमा एक व दो की शिक्षा उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल चंडीमंदिर चंडीगढ़ से प्राप्त की उनके इस चयन पर उनकी बटालियन व उनके गांव में खुशी की लहर है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता अपने उच्च अधिकारियों अपने विद्यालय और सेना में प्रशिक्षण के दौरान रहे शिक्षकों/ प्रशिक्षकों को दिया है उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व मंत्री ठाकुर नत्था, सिंह रोशन लाल, संगारा सिंह, व्यासा देवी, कमला देवी, अन्जू कुमारी,विजय ठाकुर, डॉक्टर अजय वर्मा, कमलेश कुमार, सरला देवी,हंसा देवी,शशीबाला, सुमन,राकेश, कपिल, साहिल, रीना, मालविका, हेमा, डॉक्टर नवजोत सिंह ठाकुर, संजना सिंह, सगुन पालसरा, विश्वास राजपूत, अशं वर्मा, पार्थ व ऐजंल ने बधाई दी है।
