अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
सोमवार को विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस के उपलक्ष में सगठन हिंदू राष्ट्र शक्ति, सरकाघाट हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने गौशाला देवालय प्रमुख मधु मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, माननीय गृह मंत्री अमित शाह व माननीय विधी एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू व माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने के लिए सरकाघाट तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जिसमें कि विकास पालसरा , करतार सिंह , नानक चंद राणा , अशोक पालसरा , राहुल , अश्वनी , विनय , विशाल , आयुष इत्यादि मौजूद रहे।
