अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
नबाही के घाड गाँव में माता नबाही देवी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को छबील व खीर के भंडारे का गबरू युवक मंडल के साथ-साथ समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजन किया गया l
युवक मंडल के प्रधान प्रवीण शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस आयोजन में सभी ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर तन मन धन से भाग लिया व अन्य श्रद्धालुओं ने भी इस पुनीत कार्य में भरपूर सहयोग किया l इस भंडारे में भारी मात्रा में लोगों द्वारा छबील व भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया इस आयोजन को सफल बनाने के के लिए युवक मण्डल के प्रधान प्रवीण शर्मा मुख्य सलाहकार सुनील कुमार ने व समस्त ग्राम वासियों का धन्यवाद किया व साथ ही भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों में अपना भरपूर सहयोग देने की अपील की ताकि अपनी देव संस्कृति को कायम रखा जा सके व गांव में प्रेम व भाईचारे से ऐसे सामूहिक आयोजन होते रहे जिसे देखकर आने वाली पीढ़ी अभी संस्कारी वह समाज उपयोगी बनेl
इस कार्य मे प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, अक्षय शर्मा, राजेश कुमार, अशोक कुमार, अमित सांगल, अभिषेक, अविनाश, रमन राही, देशराज, कृष्ण चन्द ने भाग लिया.
