सुदर्शन कुमार/हिमाचल प्रदेश
हिमाचल की संस्कृति को अपनी कला के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना बहुत बड़ी बात है।यही बीड़ा हिमाचली लोकगायक ओमप्रकाश चंदेल व उनके शिष्य निखिल ठाकुर ने उठाया है।
निखिल ठाकुर ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर हमने भी शिव भजन को रिलीज़ किया है।जिसके बोल शिव नमो नमो है। ओमप्रकाश चंदेल का कहना है कि शिव नमो नमो भजन को केसी रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है।इस भजन का म्यूज़िक हिमाचल के सुप्रसिद्ध डायरेक्टर परमजीत पम्मी द्वारा दिया गया है व विडियो एस कुमार लागू द्वारा बनाई गई है।
