विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
निर्जला एकादशी से एक दिन पहले शहर में नींबू पानी जलजीरा के साथ-साथ मिल्क शेक पिला कर लोगों के गले तर किए गए। प्रचंड गर्मी में लोगों को राहत दिलाने का कार्य सुजानपुर शहर के मुख्य बाजार में किया गया।
यहां स्थानीय व्यापारी वर्ग द्वारा लोगों के लिए यह छबील लगाई गई प्रातः 10:00 बजे से दोपहर बाद तक लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य व्यापारी वर्ग द्वारा किया गया। विशेष रूप से स्कूली बच्चों को पानी पिलाया गया।
शुगर फ्री के इस जमाने में हर वर्ग प्रचंड गर्मी में राहत पा सके उसके मध्यनजर मिल्क शेक ब्रह्मी बदाम के साथ-साथ नींबू पानी जलजीरा भी लोगों को पिलाया गया. प्रचंड गर्मी में लोगों ने मीठे जल के साथ साथ नमकीन पानी का भी आनंद उठाया ।
बताते चलें कि निर्जला एकादशी पर हर गली चौक चौराहे में मीठे पानी की छविल लगाई जाती हैं हर कोई लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य करता है ऐसे में लोग मीठा पानी पी पी कर तंग हो जाते हैं इसलिए लोग स्वस्थ रहें और तसल्ली से मीठा पानी नमकीन पानी पी सके इसके लिए यह आयोजन एकादशी से पहले किया गया ।
