राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंगल बैरी
न्यूज़ हिमाचल24
सुजानपुर के अंतर्गत आती पंचायत जंगल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
जिसमें प्रधानाचार्य कमला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की I इस पावन दिवस को एक पर्व की तरह मनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आगाज प्रधानाचार्य द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण से किया गया।
पाठशाला में सुचारू रूप से कार्यरत तीनों इकाइयों एनसीसी, एनएसएस ,स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स ने मंच से गुजरते हुए शानदार तरीके से मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी I
प्रधानाचार्य ने बच्चों को देश भक्ति एवम देश प्रेम के प्रति प्रेरित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि 15 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंगल बैरी में 76वा इस पावन दिवस को एक पर्व की तरह मनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आगाज प्रधानाचार्य द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया I
पाठशाला में सुचारू रूप से कार्यरत तीनों इकाइयों एनसीसी, एनएसएस ,स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स ने मंच से गुजरते हुए शानदार तरीके से मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी I प्रधानाचार्य ने बच्चों को देश भक्ति एवम देश प्रेम के प्रति प्रेरित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि 15 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंगल बैरी में 76वा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें प्रधानाचार्य कमला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की I
प्रधानाचार्य ने बच्चों को देश भक्ति एवम देश प्रेम के प्रति प्रेरित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है और यह दिन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है , इस दिन हमारा देश आजाद हुआ था और हम अपने देश के शासक बने थे I हमें इस दिन उन वीरों को याद करना चाहिए जिन्होंने हमारे लिए और देश की सुरक्षा के लिए और देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देश हित में दे दी थी I ऐसे वीरों को शत शत नमन I
विशेषकर यह दिन उन लोगों के बलिदान को याद दिलाता है , जिन्होंने आजादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया I
इस मौके पर एनसीसी अधिकारी प्यार चंद ने बच्चों को प्रेरित करते हुए अपने प्रेरणादायक भाषण के माध्यम से बताया कि यह दिन हमें स्मरण करवाता है कि हम लोगों ने बड़ी कठिनाई से अपनी स्वतंत्रता को जीता है , इसलिए इस स्वतंत्रता की रक्षा करने और इसे सम्मान देने की हमारी जिम्मेदारी है I हमें अपने देश से प्रेम करना चाहिए I हम लोगों के बीच एकता की भावना होनी चाहिए I यह हमें ऊंचे उड़ान भरने और स्वंतंत्र महसूस करने के बावजूद भी बुनियादी रहने के लिए प्रेरित करता है I
हम लोगों को अपने देश की प्रगति , समृद्धि और विकास के लिए सब कुछ करने का प्रयास करना चाहिए I
इस पावन दिवस को एक त्यौहार की तरह मनाते हुए सभी बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए I एनसीसी कैडेट्स सिया ने देश रंगीला के गाने पर डांस किया , अंकिता , सिमरन एवम श्रुति ने मेरा जूता है जापानी पर डांस , वंशिका ने डोल बजे पर डांस , गुंजन ने ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी के गाने एवम सभी बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया और सभी को नाचने के लिए मजबूर कर दिया I
एनसीसी कैडेट्स मोहित, हसनअली ,अर्जुन ,रोहित ,भावना,अर्पित , वंशिका , आंचल ने देश भक्ति गीत जलवा तेरा जलवा पर डांस किया I
समारोह के अंत में सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और स्कूल प्रशासन ने सभी बच्चों को मिठाइयां बांटी I इस पावन दिवस के अवसर पर संजय कुमार , दिनेश कुमार, प्रवीण कुमार, मीना , नविता , दीपिका भाटिया जितेंद्रा, संदीप डडवाल , संजीव कुमार , संजीव सिंह ,कुलभूषण वर्मा, मधुरानी , सुनंदा , अनिल , प्रवीण कुमार , अंकुर ,मंजू ,सरोज, प्रकाश चंदेल, सतीश कुमार, शानू आदि मौजूद रहे I