विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
स्थानीय ठाकुर जगदेव चंद मेमोरियल कॉलेज में आज एक पेड़ मेरे कॉलेज के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत इको क्लब द्वारा पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया ।
इस उपलक्ष्य पर अध्यापकों तथा छात्रों द्वारा मिलकर पौधारोपण किया गया तथा मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ अजायब सिंह बनयाल विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
इसके अलावा अन्य अध्यापक गण डॉ विभा ठाकुर, डॉ जितेंद्र ठाकुर,डॉ सुमन शर्मा, प्रो सुरेश कुमार, प्रो सपना राना, डॉ दिव्या शर्मा,डॉ सुनीता सकलानी, प्रो बंदना कुमारी,डॉ कल्पना भंडारी डॉ उमा देवी एवं प्रो अरविंद कुमार भी उपस्थित रहे ।