अंशुल शर्मा।भराड़ी।घुमारवीं।
उप तहसील भराड़ी के तहत सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय भराड़ी में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया । जो कि विद्यालय के प्रधानाचार्य रामपाल नड्डा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र व छात्राओं द्वारा तिरंगे झंडे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई । जोकि विद्यालय परिसर से स्थानीय बाजार में निकाली गई । विद्यालय के बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत , नाटक , भाषण प्रतियोगिता , कला प्रतियोगिता में भाग लिया गया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामपाल नड्डा ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस व आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी दी और देश के प्रति श्रद्धा भाव से सेवा के लिए उतरने का आह्वान किया । इस मौके पर शिक्षकों में विजय कुमार , उदय लखन पाल , अमिता शर्मा , निर्मला देवी , वंदना कुमारी , रीना देवी , अंजू कुमारी , सुदेश कुमारी , सरिता देवी , ज्योतिका , ममता देवी मनीषा कुमारी , राजकुमारी सहित अभिभावक गण मौजूद रहे ।