अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
उपमंडल सरकाघाट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भद्रवाड़ में हर्बल गार्डन का हुआ शुभारंभ इस हर्बल गार्डन पौधारोपण अभियान की शुरुआत प्रधानाचार्य केपी भारद्वाज तथा एसएमसी प्रधान प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में की गई पाठशाला के प्रधानाचार्य के पी भारद्वाज ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत लगभग 325 पौधे लगाए गए जोकि आयुष विभाग की तरफ से मुहैया करवाए गए थे
इनके अनेकों फायदे होंगे जैसे कि मधुमेह के लिए इंसुलिन का पौधा तथा अन्य औषधि पौधे जिनमें चमेली, शिवनाथ, हरड, संसवादी, श्यामा तुलसी, काश मर्द, बसूटी, कचनार, गिलोय, शतावर, आमला, तेजपत्ता, कपूर, तुलसी, लाजवंती, अर्जुन आदि शामिल हैं।
इस मौके पर एनएसएस प्रभारी प्रदेश राज शर्मा, वरिष्ठ सहायक राजेश राव, कविता, उप प्रधानाचार्य हंसराज, प्रवक्ता मनोहर लाल, हाकमी देवी, भावना कुमारी, वनिता,दलीप सिंह, विजय कुमार, कंचन गुप्ता, प्रतिभा शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, देवेंद्र शर्मा, जोगेंद्र सिंह, चांद राम आदि उपस्थित रहे।