ब्यूरो।चंबा।
अपने शिक्षक की खुशी के लिए हंसते-हंसते अपना अगूंठा काटकर दान करने वाले एकलव्य के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला सिहुंता में जेबीटी अध्यापक हरजीत सिंह का दूसरे विद्यालय समोट में तबादला हो जाने पर उनके शिष्यों ने खाना ही छोड़ दिया।
अपने प्रिय गुरु के तबादले की सूचना पाकर विद्यार्थियों का रो-रोकर बुरा हाल है। विद्यार्थी गुरु को वापस विद्यालय में भेजने की गुजारिश सरकार और शिक्षा विभाग से कर रहे हैं।
केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला सिहुंता में तैनात अध्यापक हरजीत सिंह का सोमवार को केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला समोट के लिए तबादला हुआ है। लेकिन, उनके पढ़ाने के तरीके ने चौथी और पांचवीं कक्षा के 21 विद्यार्थियों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है।
तबादले की बात सुनते ही छात्राएं मन्नत, जानवी मेहरा, अन्नया, रिद्धिमा, अराध्य, सुहानवीं, कीर्ति, अंशिका धीमान, सोनाक्षी, पायल वपलक ने दोपहर का खाना नहीं खाया। इतना ही नहीं, विद्यालय में छात्राओं का रोरोक कर बुरा हाल है।
अध्यापक का तबादला हो जाने से बच्चे उनकी कमी महसूस कर रहे हैं और मायूस हैं। बच्चों के अध्यापक के प्रति इस विशेष लगाव की झलक को विद्यालय में तैनात केंद्रीय मुख्य शिक्षक विक्रम कौशल ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
केंद्रीय मुख्य शिक्षक का कहना है कि उन्होंने बच्चों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन, अध्यापक का तबादला दूसरे विद्यालय हो जाने से बच्चे काफी मायूस हो गए हैं।