25 अगस्त को कुल्लू के दौरे पर मुख्यमंत्री


राज्य स्तरीय हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना व प्रगतिशील हिमाचल समारोह की करेंगे अध्यक्षता


न्यूज़ हिमाचल24
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आगामी 25 अगस्त को कुल्लू प्रवास पर होंगे। इस दिन प्रातः 11 बजे वह ढालपुर मैदान में राज्य स्तरीय हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिला परिषद सभागार कुल्लू में जिला अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के साथ-साथ प्रगतिशील हिमाचल समारोह भी आयोजित किया जाएगा।


गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ढालपुर मैदान से हिमाचल के सभी जिलों के हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना की लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात करेगे और उनके अनुभव जानेंगे। समारोह का प्रसारण एलईडी स्क्रीनों के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिलों में होगा। ढालपुर मैदान में तीन एलईडी स्क्रीनें स्थापित की जाएंगी।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि समारोह में पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित 15 हजार के करीब विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना, सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, जीरो बिजली बिल के उपभोक्ता, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के लाभार्थियों को संबंधित विभागों के माध्यम से ढालपुर मैदान आने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है।


आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, आशा, महिला व युवक मण्डल, स्वयं सहायता समूहों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी समारोह में आने की अपील की गई है।


इस मौके पर उनके साथ
पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, एडीएम प्रशांत सरकैक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!