न्यूज़ हिमाचल24 कुल्लु
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन विभिन्न युवक मंडल एवम महिला मंडलों के माध्यम से किया जा रहा है l

इसी कड़ी में आज निरमंड खंड में युवक मंडल निरमंड , महिला मंडल जुआगी के द्वारा धार्मिक स्थल सिंहगाड़ की साफ सफाई की गई वही युवक मंडल के द्वारा बावड़ी की साफ सफाई की गई l
इस स्वच्छता कार्यक्रम में महिला मंडल बहचा के द्वारा युवक मंडल का स्वच्छता अभियान में सहयोग किया गया l वही खंड कुल्लू में जमदग्नि युवक मंडल हवाई के द्वारा गांव के रास्तों की साफ सफाई की गई और बारिश के कारण रोड़ में जो भूस्खलन हुआ उसको भी साफ किया गया , वही शिवाजी युवक मंडल चामुण्डा नग्गर के द्वारा हरियाली रोपी गई, कार्यक्रम में शिवाजी युवक मंडल के प्रधान मनु एवम सभी सदस्य उपस्थित रहे l
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विशेष ध्यान युवक मंडलों के द्वारा सूखे एवम गीले कचरे को अलग अलग इक्ठा करना एवम इसके उचित निपटान पर जागरूकता के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है वही हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत युवक मंडल को तिरंगा उपलब्ध करवाया जा रहा है एवम 13 से 15 अगस्त के बीच अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए बताया जा रहा है l